Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस राज्य ने हटाया वीकेंड और नाइट कर्फ्यू, इन शर्तों के साथ खुलेंगे बार-रेस्टोरेंट-जिम

punjab-unlock

punjab-unlock

पंजाब में कोरोना का कहर कम हो गया है। राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 0.4 फीसदी पर आ गया है। इसे देखते हुए पंजाब सरकार ने लोगों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रदेश में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू हटाने का ऐलान किया है। साथ ही यह भी कहा है कि अब इंडोर आयोजनों में सौ लोग शिरकत कर सकेंगे, जबकि आउटडोर आयोजन के लिए 200 लोगों को एकत्रित होने की अनुमति दी जाएगी। पाबंदियों में यह ढील सोमवार यानी 12 जुलाई से प्रभावी होगी।

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता को राजनीतिक दलों और नेताओं की ओर से प्रोटेस्ट आयोजित कर कोरोना नियमों का उल्लंघन किए जाने पर चालान काटने के निर्देश दिए। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि प्रदेश में बार, सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट्स, स्पॉ, स्विमिंग पूल, जिम, मॉल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, म्यूजियम, जू भी खोले जा सकेंगे। इसके लिए स्टाफ के साथ ही विजिटर्स के लिए भी यह जरूरी होगा कि वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगी हो।

केटीएस तुलसी की मां द्वारा लिखी पुस्तक ‘द रामायण ऑफ श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी’ PM मोदी को भेंट

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि स्कूल बंद रहेंगे लेकिन कॉलेज, कोचिंग सेंटर और अन्य शिक्षण संस्थान डिप्टी कमिश्नर की अनुमति से खुल सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए भी जरूरी होगा कि सभी टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ और छात्रों को कम से कम दो सप्ताह पहले वैक्सीन की एक डोज लगी है, इससे संबंधित सर्टिफिकेट जमा किया जाए। सीएम अमरिंदर ने ये आदेश कोरोना के हालात की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक के दौरान दिए।

सीएम अमरिंदर ने कहा कि हर समय मास्क लगाने के नियम का कड़ाई से पालन हो। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से ब्लैक फंगस के मामलों को लेकर भी पूछा जिसके जवाब में विभागीय अधिकारियों ने ये जानकारी दी कि प्रदेश में 8 जुलाई तक 623 मरीज इस बीमारी से पीड़ित पाए गए हैं। इनमें से 67 मरीज राज्य के बाहर के हैं। 337 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 154 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. 51 मरीजों की ब्लैक फंगस के कारण मौत हुई है।

इस दौरान स्वास्थ्य सचिव हसन लाल ने कहा कि चार जिलों में पॉजिटिविटी रेट एक या एक फीसदी से कम नजर आई है. लुधियाना, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर और रूपनगर में निगरानी की जरूरत है।

Exit mobile version