Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस तूफान ने मचाया मौत का ‘तांडव’, तबाही देखकर खड़े हो जाएंगे रौंगटे

इस तूफान के रास्ते में रहने वाले तीन लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया था। अधिकारियों ने बताया कि तूफान आने से पहले की गई तैयारी से कई लोगों की जिंदगी बचाई गई।

‘राय’ तूफान के दौरान हवाएं 195 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली और अधिकतम गति 270 किलोमीटर प्रति घंटे तक रही।

राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि तूफान से कम से कम 23 लोगों की मौत हुई है लेकिन इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी। सरकार की आपदा मोचन एजेंसी ने मौतों की संख्या 12 बताई है और इनमें से अधिकतर मृतकों के ग्रामीण होने की जानकारी दी है जो पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में मारे गए।

दीनागत द्वीप फिलीपीन के पहले प्रांतों में है जो तूफान से प्रभावित हुआ। अधिकारियों के मुताबिक यह शनिवार को भी शेष हिस्सों से कटा हुआ है क्योंकि वहां की बिजली और संचार व्यवस्था ठप हो गई है।

अमेठी पहुंचे राहुल गांधी, बोले- यह मेरा घर है, यहां से मुझे कोई अलग नहीं कर सकता

‘‘जमींदोज’हो गया है। उन्होंने खाना, पानी, अस्थायी निवास, ईंधन, स्वच्छता किट और दवाओं की आपूर्ति करने का अनुरोध किया है।

किसी तरह पड़ोसी सूबे पहुंचे उप गवर्नर नीलो देमेरे ने डीजेडएमएम रेडियो नेटवर्क को बताया कि उनके प्रांत में कम से कम छह लोगों की मौत हुई है और ‘‘दीनागत में लगभग 95 प्रतिशत घरों की छत उड़ गई है’’, यहां तक आपात निवास की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

हम मौजूदा समय में मरम्मत का कार्य कर रहे हैं क्योंकि राहत शिविर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहां रहने का कोई स्थान नहीं है, चर्च, जिम,स्कूल, बाजार और यहां तक कि विधायिका का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

Exit mobile version