Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पन्ना की धरती पर मिला यह तीन हीरा, रातों-रात चमक गयी इस मजदूर की किस्मत

Three diamonds found on emerald soil

Three diamonds found on emerald soil

दुनियाभर में मध्य प्रदेश का पन्ना जिला किमती हीरों के खदानों के लिए प्रख्यात है। पन्ना की धरती ऐसी है, जो एक ही झटके में लोगों को रंक से राजा बना सकती है। ऐसी ही घटना पन्ना जिले के जरुआपुर गांव में हुई। जहा एक मजदूर को खदान की खुदाई में तीन हीरे मिलें। इन हीरों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है।

पन्ना के जिले जरुआपुर में एक खुदाई में मजदूर को एक साथ तीन हीरे मिलें। इन हीरों का अलग-अलग वजन बताया जा रहा है। इन तीनों हीरों का कुल वजन 7.59 कैरेट है। इन हेरों की क्वालिटी जेम की तरह बताई जा रही है। इस मजदूर को ये हीरे खदान की मिट्टी निकालते वक्त मिला।

दुनिया का ऐसा होटल जो दिखता है गिटार की तरह, जानिए एक रात रुकने का किराया

इस हीरों की कीमत कम से कम 30 से 35 लाख रुपये बताई जा रही है। इन हीरों को मजदूर ने अपने साथियों के साथ जाकर हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।

पन्ना जिले के हीरा अधिकारी आर के पांडे के मुताबिक इन हीरों की नीलामी की जायेगी और 12 प्रतिशत कर की राशि काट कर शेष 88 फीसद राशि श्रमिक को दे दी जाएगी।

 

Exit mobile version