हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा तिथि से भगवान शिव को समर्पित महीना सावन (Sawan) शुरू हो जाता है। सावन को श्रावण मास के नाम से भी जाना जाता है। सोमवार व्रत, मंगला गौरी व्रत और सावन शिवरात्रि सावन माह में महत्वपूर्ण दिन माने जाते हैं। सावन सोमवार का व्रत करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस साल 2024 में सावन (Sawan) महीने की शुरुआत सोमवार व्रत से होने जा रही है। सावन की समाप्ति भी सोमवार पर ही होगी। आइए, जानते हैं कि इस साल सावन माह में किस दिन कितने सोमवार पड़ रहे हैं और इनकी सही डेट क्या है।
सावन (Sawan) की पहली तिथि कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा है। इस साल सावन में 5 सोमवार व्रत आएंगे। पहला सावन सोमवार व्रत 22 जुलाई को रखा जाएगा। वहीं, पांचवां और आखिरी सावन सोमवार व्रत 19 अगस्त को रखा जाने वाला है।
सावन (Sawan) का पहला सोमवार व्रत – 22 जुलाई, 2024।
सावन (Sawan) का दूसरा सोमवार व्रत – 29 जुलाई, 2024।
सावन (Sawan) का तीसरा सोमवार व्रत – 5 अगस्त, 2024।
सावन (Sawan) का चौथा सोमवार व्रत – 12 अगस्त, 2024।
सावन (Sawan) का पांचवां सोमवार व्रत – 19 अगस्त, 2024।
सावन (Sawan) में मंगला गौरी व्रत
सावन का पहला मंगला गौरी व्रत- 23 जुलाई, 2024।
सावन का दूसरा मंगला गौरी व्रत- 30 जुलाई, 2024।
सावन का तीसरा मंगला गौरी व्रत- 6 अगस्त, 2024।
सावन का चौथा मंगला गौरी व्रत- 13 अगस्त, 2024।