Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑफिस में रखें ये मूर्ति, हर काम में मिलेगी सफलता

Laughing Buddha

Laughing Buddha

वास्तु शास्त्र में आचार्य इंदु प्रकाश बात करेंगे लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) के बारे में। आज हम आपको बतायेंगे कि किस उद्देश्य की पूर्ति के लिये, किस मकसद को पूरा करने के लिये किस तरह का या किस आकृति का लाफिंग बुद्धा घर या ऑफिस में रखना चाहिए।

बाजार में अलग-अलग डिजाईन और आकार में बहुत तरह के लाफिंग बुद्धा मिलते हैं, लेकिन कौन-सा आपके लिये ठीक रहेगा, कौन-सा लाफिंग बुद्धा आपकी परेशानियों के अनुकूल है, ये हम आपको बता देते हैं।

अगर आपका बिजनेस ठीक से नहीं चल रहा है, आपकी आर्थिक स्थिति डामाडौल बनी हुई है यानी आपको लगातार पैसों से संबंधित नुकसान उठाने पड़ रहे हैं तो आप अपनी दुकान या ऑफिस में दोनों हाथ को ऊपर उठाए हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखें। इससे आपकी बिजनेस संबंधी परेशानियां धीरे-धीरे कम होती जायेंगी।

Exit mobile version