Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कानपुर नरसंहार की यह थी प्रमुख वजह, हुआ खुलासा

 

कानपुर। बीते सप्ताह चित्रकूट से गिरफ्तार विकास दुबे के सहयोगी बाल गोविंद दुबे ने स्वीकार किया है कि वह और उसके दामाद विनीत 3 जुलाई को हुए बिकरू नरसंहार का कारण थे। इस हत्याकांड में आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे।

दुबे ने एसटीएफ को बताया कि राहुल तिवारी, जिन्होंने विकास दुबे के खिलाफ शिकायत की थी, उसका उनके दामाद विनीत के साथ संपत्ति का झगड़ा चल रहा था। इसी एफआईआर पर बिकरू पुलिस छापेमारी करने गई थी।उसने विकास दुबे के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों पर हमला किया था।

सेंसेक्स की शीर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज और टीसीएस को सबसे अधिक नुकसान

एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया कि, संपत्ति को लेकर विवाद के अलावा इस साल अप्रैल में बाल गोविंद के दामाद की बहन के साथ कथित तौर पर भागकर शादी के बाद से राहुल के साथ उनका विवाद बढ़ गया।

इसके अलावा कि उन्होंने पुलिस को बताया कि राहुल ने विनीत की भैंस को अवैध रूप से बेच दिया था, जिसे लेकर चौबेपुर पुलिस स्टेशन में एक अलग मामला दर्ज किया गया था। एसटीएफ अधिकारी ने बताया कि जुलाई की घटना से दो दिन पहले, पुलिस ने राहुल को हिरासत में लिया था और पूछताछ के लिए उसे बाल गोविंद के घर ले गई, इस दौरान विकास दुबे और उसके पांच सहयोगी भी मौजूद थे।

रवि शास्त्री बोले- विकेटकीपर रहते एमएस धोनी जेबकतरे से भी ज्यादा हैं फुर्तीले

तब विकास ने जेल में बंद चौबेपुर के थानेदार विनय तिवारी के मोबाइल फोन को छीन लिया और राहुल तिवारी की पिटाई कर दी। पुलिस ने जल्दबाजी में राहुल को थाने से भगा दिया।

बता दें कि बाल गोविंद दुबे को चित्रकूट जिले के कर्वी कोतवाली क्षेत्र में कामतानाथ मंदिर परिक्रमा से गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि वह और उनका दामाद बिकरू कांड की मुख्य वजह थे। बाल गोविंद विकास दुबे का दूर का चचेरा भाई भी है।

Exit mobile version