Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस साल सजेगा लाल बाग के राजा का दरबार, गाइडलाइन जारी

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi

महाराष्ट्र में इस साल लाल बाग के राजा का दरबार सजेगा। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक चार फीट की भगवान गणेश की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। बीते साल कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते मंडल की तरफ से गणेशोत्सव नहीं मनाने का फैसला किया गया था।

लालबाग गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने कहा कि इस साल कोरोना वायरस के मामले कम हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणेशोत्सव मनाया जाएगा। इस साल की टैग लाइन है ‘माझा गणेशोत्सव, माझी जवाबदारी’ जिसका अर्थ है मेरा गणेशोत्सव, मेरी जवाबदेही।’

बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने आने वाले गणपति महोत्सव के लिए गाइडलाइंस जारी की है और कहा कि जो लोग सार्वजनिक तौर पर यह त्योहार मना रहे हैं वो प्रतिमा की ऊंचाई चार फीट रखें और अपने घर में मनाने वाले लोगों को दो फीट की प्रतिमा स्थापित करने का निर्देश दिया गया है।

राज्य सरकार ने आयोजकों से कहा है कि कोरोना संकट के मद्देनजर गणेशोत्सव को साधारण तरीके से ही मनाएं। बता दें कि गणपति महोत्सव दस सिंतबर से शुरू हो रहा है।

Exit mobile version