Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत का यह युवा बल्लेबाज बना इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर

MUmbai Champion 2020

आरसीबी बैट्समैन

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही मुंबई की टीम ने आईपीएल के खिताब को पांचवीं बार अपने नाम किया।

इसके साथ ही टीम ने लगातार दूसरी बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। केएल राहुल ने इस साल की ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया, जबकि कगीसो रबाडा ने पर्पल कैप को अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से अपना पहला सीजन खेलने वाले देवदत पडीक्कल (Devudtt Padikkal) को टूर्नामेंट का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया।

रोहित को बचाने के लिए सूर्यकुमार यादव ने गंवाया अपना विकेट

पडीक्कल का प्रदर्शन इस पूरे टूर्नामेंट में लाजवाब रहा और वो आरसीबी की टीम की तरफ से इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। पडीक्कल ने इस साल खेले 15 मैचों में 124.80 के स्ट्राइक रेट से 473 रन बनाए, इस दौरान युवा बल्लेबाज ने 5 हाफसेंचुरी भी लगाई।

पडीक्कल ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की। पडीक्कल आईपीएल 2020 में आरसीबी की तरफ से सलामी बल्लेबाज की भूमिका में नजर आए। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने आईपीएल से पहले घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था और हर किसी की निगाहें उनके ऊपर पर थी।

Exit mobile version