Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आंदोलन में वह लोग आ गए हैं, जिनका कृषि से कोई संबंध नहीं : शिवराज

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृषि और किसानों से संबंधित तीनों नए केंद्रीय कानूनों को पूरी तरह किसानों के हित में बताते हुए आज कहा कि देश में वर्तमान में सबसे बड़े किसान हितैषी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं।

श्री चौहान ने रायसेना जिला मुख्यालय पर किसान महासम्मेलन को संबोधित किया। ये भाषण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पूरे प्रदेश में जगह जगह दिखाया गया और इसे कुछ देर बाद श्री मोदी ने भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। श्री चौहान ने कहा कि श्री मोदी किसानों की आय को दोगुना करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

कंबोडिया ने कहा- चीन का डंपिंग ग्राउंड नहीं बन सकते हम, जानें पूरा मामला

उन्होंने महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजना लागू की। श्री मोदी ने ही किसान कल्याण निधि के तहत देश के प्रत्येक किसान को छह हजार रुपए प्रति वर्ष देने संबंधी योजना लागू की। अन्य कदम भी किसानों के हित में लगातार उठा रहे हैं।

श्री चौहान ने दूसरी ओर इन कानूनों का विरोध कर रहे लोगों को भी जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि वास्तव में कांग्रेस और देश तोड़ने वाले लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। वे किसानों को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं।

आंदोलन में ऐसे लोग प्रवेश कर गए हैं, जिनका कृषि से काेई संबंध नहीं है। उन्होंने तीनों कानूनाें को लागू करने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि राज्य के पूरे किसान श्री मोदी के साथ हैं।

Exit mobile version