Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

हाथ में ‘गन’ लेने वाले ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का ढोंग : स्वतंत्रदेव

Swatantradev

Swatantradev

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बीजेपी और सपा लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। इस बीच यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने एक बार फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला बोला है। सिंह ने कहा कि, हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं।

यूपी बीजेपी के अध्यक्ष ट्वीट कर लिखा, ‘हाथ में ‘गन’ लेकर घूमने वाले आज हाथ में ‘अन्न’ लेकर किसान हितैषी बनने का ढोंग कर रहे हैं। इनके सपा शासन में हमारे किसान भाई रात को अपने खेत पर जाने से भी घबराते थे! इससे पहले जब बीजेपी के कई विधायक पार्टी से इस्तीफा देकर सपा में शामिल हुए तो उन्होंने कहा कि, डबल इंजन’ की ट्रेन का टिकट नहीं मिल रहा उन्हें अपने डग्गामार वाहन का ‘ब्लैक’ में टिकट दे रहे है टीपू सुल्तान!

दरअसल, एक महीने में बीजेपी के तीन मंत्रियों समेत 14 विधायक सपा में शामिल हो चुके हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं के बीच सपा में शामिल होने की होड़ सी मच गई है। 14 जनवरी को योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य 6 अन्य विधायकों के साथ शामिल हुए थे, इसके बाद 16 जनवरी को बीजेपी की योगी सरकार में वन एवं पार्यावरण मंत्री पद से इस्तीफा देने वाले विधायक दारा सिंह भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं।

इस प्रसिद्ध गीतकार ने दुनिया को कहा अलविदा, ऋतिक की फिल्मों के लिखे थे गाने

हालांकि, बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे के बाद डैमेज कंट्रोल करना शुरू कर दिया। बीजेपी के 107 उम्मीदवारों की लिस्ट में 44 अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं, जबकि 19 अनुसूचित जाति से हैं। दोनों वर्गों को मिलाकर यह आंकड़ा कुल घोषित उम्मीदवारों का 60 प्रतिशत है। इस तरह से देखा जाए तो बीजेपी ने स्वामी प्रसाद मौर्य की भरपाई कर ली है।

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी। 10 मार्च को मतगणना होगी।

Exit mobile version