Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘खेला होबे’ के साथ जो मैदान में उतरे थे, वो खेल छोड़कर चले गए : दिलीप घोष

dilip ghosh

dilip ghosh

भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि जो खेलने आए थे वे हार चुके हैं।

रविवार सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिए निकले घोष ने मीडिया से बात की।‌ उन्होंने कहा कि पांच चरणों के चुनाव हो चुके हैं और 180 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। इनमें से भाजपा 125 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में जीत दर्ज कर चुकी है।

महाकालेश्वर मंदिर के एक और पुजारी की कोरोना ने ले ली जान

सच्चाई यह है कि जो लोग “खेला होबे” के नारे के साथ मैदान में उतरे थे वे खेल छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी सेंट्रल फोर्स की है जबकि बाहर सुरक्षित करने वाली पुलिस है।

हर एक चरण में जहां भी हिंसा या समस्या हुई है वह मतदान केंद्र के बाहर की बात है, और समस्या यह है कि पुलिस 10 सालों तक तृणमूल कांग्रेस के अपराधियों के साथ सांठगांठ में रही है इसलिए उन्हें हालात नियंत्रण करने में समस्या हो रही है।

देश में कोरोना के ढाई लाख के पार नए मामले, 1501 मरीज कालकवलित

उल्लेखनीय है कि शनिवार को पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ है और दिन भर मतदान वाले क्षेत्रों में छिटपुट हिंसा की खबरें आती रही थीं जिसे लेकर व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे थे।

Exit mobile version