Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जनता का शोषण करें वाले या तो सुधार जाएं या प्रदेश छोड़ दें : शिवराज

shivraj singh chauhan

shivraj singh chauhan

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के किसानों को सिंचाई के लिए दस घंटे निर्वाध बिजली मिलेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहॉँ नगर परिषद शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों के हित में लगातार कार्य किये जा रहे है। किसानों को लगातार 10 घंटे बिजली मुहैया की जाएगी। यह सप्लाई सप्ताह की पालियों में दी जाएगी। एक सप्ताह दिन में तो अगले सप्ताह रात में 10 घंटे जारी रहेगी। उपस्थित किसानों ने इस बात पर सहमति भी जताई।

भोपाल बनेगा विकास और कानून व्यवस्था का मॉडल : शिवराज सिंह चौहान

श्री चौहान ने कहा कि जनता के लिये चलाई जा रही योजनाओं के लिये धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आगामी 3 दिसंबर को किसानों के खातों में मुख्यमंत्री सम्मान निधि राशि जमा की जाएगी। साथ ही वृद्धों, बच्चों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिये संचालित सभी योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि गुंडा, बदमाश, माफिया किसी को नहीं बख्शा जायेगा। जनता का हक मारने वाले शोषण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो रही है। ऐसे लोग या तो सुधर जाएं या प्रदेश छोड़े दे। कार्यक्रम में उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ चर्चा कर उनकी समस्यायें भी सुनी और मिले आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये।

Exit mobile version