नई दिल्ली| भारतीय बल्लेबाजी लीजेंड सुनील गावस्कर ने उन सभी लोगों को फटकार लगाई है, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आलोचना करते हैं। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि इस टूर्नामेंट के खिलाफ जो भी नेगेटिव बातें कर रहे हैं, वह सब जलन की वजह से आ रही हैं। गावस्कर का यह बयान तब आया है, जब आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है।
शोएब अख्तर : ”मुझे समझ नहीं आता कि गेंदबाजों में आक्रामकता इतनी कम क्यों?”
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे के शो ‘इंस्पिरेशन’ के लेटेस्ट एपिसोड में कहा, ”जो आईपीएल में सिर्फ पैसा देखते हैं, वही इसकी आलोचाना करते हैं। हां, आईपीएल में पैसा है, लेकिन वह यह नहीं देखते कि आईपीएल क्या कर रहा है। मुझे लगता है कि यह सिर्फ जलन के कारण होता है। जिन्हें इस लीग से फायदा नहीं मिलता, जिन्हें आईपीएल से कुछ हासिल नहीं होता, वही इसकी आलोचना करते हैं।”
गावस्कर ने कहा कि लोग सोशल मीडिया पर आईपीएल की आलोचना करते हैं, क्योंकि यह एक आसान टारगेट हैं। उन्होंने कहा, ”कोई इंटरनेट पर थोड़ा फेमस होना चाहता है तो आप आईपीएल को टारगेट कर लीजिए। आईपीएल को टारगेट करना आसान है।”
फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड से लोगों को सुरक्षित सरकारी साधनों में निवेश करने का अवसर
आईपीएल 2020 के लिए सभी टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। सभी टीमें अलग-अलग होटलों में हैं और क्वारंटाइन में वक्त बिता रहे हैं। इस बीच खिलाड़ी और टीमें अपने-अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये अपने वक्त बिताने की वीडियो और तस्वीरें भी शेयर कर रही हैं।