Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जो भ्रष्टाचार की गंगोत्री से आया हो वह भ्रष्टाचार पर बात करे यह हास्यास्पद है : जदयू

JDU

JDU

बिहार में शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करने के ढाई घंटे के बाद ही इस्तीफा देने वाले श्री मेवालाल चौधरी को लेकर मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ओर से सरकार के खिलाफ लगातार हो रहे हमलों पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज पलटवार करते हुए सवाल किया कि भ्रष्टाचार की जिन धाराओं के कारण श्री चौधरी ने इस्तीफा दिया है, वही धाराएं श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के विरुद्ध भी है, तो क्या वह भी प्रतिपक्ष के नेता पद से इस्तीफा देकर राजनीतिक शुचिता का उदाहरण पेश करेंगे।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी, पूर्व सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह और प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने अपने पर भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोप लगने और पुलिस की ओर से अभियोजन चलाने की मांग किये जाने पर राजनीतिक शुचिता का ध्यान रखते हुए पद का त्याग कर दिया। उन्होंने कहा कि जो धाराएं श्री मेवालाल चौधरी पर हैं, वही धाराएं श्री तेजस्वी यादव पर भी हैं। ऐसे में क्या श्री तेजस्वी यादव राजनीति में शुचिता पर ध्यान देंगे।

बिकरू कांड: खजांची जय बाजपेयी की बढ़ी मुश्किलें, दर्ज हुआ एक और मुकदमा

जदयू नेताओं ने कहा कि श्री नीतीश कुमार ने राजनीतिक शुचिता का सदैव ध्यान रखा है। जब भी सार्वजनिक जीवन में विवादास्पद मामले आए हैं श्री कुमार ने उसपर तुरंत कार्रवाई की है। उनकी सरकार में श्री जीतन राम मांझी, श्री आरएन सिंह और श्री रामाधार सिंह जैसे मंत्री उदाहरण है जिनपर आरोप लगने पर उन्होंने तत्काल नैतिकता का परिचय देते हुए इस्तीफा दिया और दोषमुक्त होने के बाद ही मंत्री बने।

नेताओं ने कहा कि श्री तेजस्वी प्रसाद यादव पर भी भ्रष्टाचार समेत आपराधिक मामले दर्ज हैं, ऐसे में उन्हें भी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद त्याग कर उदाहरण पेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री यादव को भ्रष्टाचार के मामले पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे मामलों में आरोप लगाने से पहले उन्हें खुद वही करना चाहिए जो श्री मेवालाल चौधरी ने किया है।

होनहार बिटिया बनी एक दिन कोतवाल, शहर में नारी सुरक्षा का जायजा लिया

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार का स्टैंड साफ है जो गलत है उसे सजा मिलेगी। न किसी को फंसायेंगे और न किसी को बचायेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की स्पष्ट नीति रही है कि भ्रष्टाचार, अपराध और सांप्रदायिकता से कभी समझौता नहीं किया जाएगा।

पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि श्री तेजस्वी यादव से राजनीतिक शुचिता और नैतिकता की उम्मीद करना बेमानी है। मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति भ्रष्टाचार की गंगोत्री से आया हो वह भ्रष्टाचार पर बात करे यह हास्यास्पद है। वहीं, श्री नीरज कुमार ने कहा कि श्री तेजस्वी यादव विधानसभा में शपथ के समय अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार समेत अन्य मामलों के बारे में बताएं। इसी तरह डॉ. अजय आलोक ने कहा कि श्री मेवालाल चौधरी के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति नहीं मिली है। अनुमति के बाद पूरी प्रक्रिया में तीन महीने लगेंगे। इसके बावजूद उन्होंने इस्तीफा देकर एक अच्छा उदाहरण पेश किया है।

Exit mobile version