अयोध्या में राम मंदिर से जुड़ी ज़मीन की खरीदारी में घपलेबाजी के आरोप का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी की ओर से लगातार इस मामले में आरोप लगाए जा रहे थे, अब भारतीय जनता पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की ओर से सभी आरोपों को जवाब दिया गया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि जिनके हाथ राम भक्तों के खून से रंगे हैं, वो सलाह ना दें। अगर कोई आरोप लगा है, तो उसकी जांच होगी अगर किसी ने गड़बड़ की है, तो उसपर एक्शन लिया जाएगा। राम मंदिर का निर्माण लगातार जारी है, बाहरी लोग सलाहकार ना बनें।
कुछ लोग नहीं चाहते कि राम मंदिर निर्माण निर्बाध रूप से जारी रहे : डॉ. शर्मा
डिप्टी सीएम ने कहा कि अभी आरोप लगे हैं, अब जांच होगी और अगर कोई दोषी है तो एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें कि बीते दिन से सामने आए जमीन खरीदारी विवाद के मामले में यूपी सरकार या बीजेपी के किसी बड़े नेता की ओर से ये पहला रिएक्शन सामने आया है।