नई दिल्ली। चीन के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच सरकार ने विदेशों से आयात किए जाने वाले सामान के लिए मानक अनिवार्य करने की तैयारी कर ली है। खिलौनों पर एक सितंबर से बीआईएस के मानक अनिवार्य होंगे। इसके साथ सरकार इलेक्ट्रॉनिक सामान, इस्पाक, कैमिकल और बड़ी मशीनों के आयात पर भी मानक अनिवार्य करने की तैयारी कर रही है।
यूपी विधानसभा में 17 विधेयक पारित, बीएसपी ने किया वॉकआउट
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) इन सभी बंदरगाह पर अपने अधिकारी नियुक्त करेगा, ताकि सामान की गुणवत्ता की बंदरगाह पर ही जांच की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन वस्तुओं का आयात ज्यादा होता है, उन सभी वस्तुओं के लिए मानक अनिवार्य किए जा रहे हैं। एक देश-एक मानक का जिक्र करते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि मंत्रालय मार्च के अंत तक लागू करने की कोशिश करेगा।
योगी ने विपक्ष पर निशाना साधा, कहा राम राज्य की कल्पना विपक्ष नहीं कर सकता
पासवान ने कहा कि विदेशों से आयात किए जाने वाले सामान की बंदरगाह पर ही जांच करने से गुणवत्ता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। अभी बाजार से सैंपल लिए जाते थे। यह काम बेहद मुश्किल था और इसका बहुत ज्यादा फायदा भी नहीं था, क्योंकि काफी उपभोक्ता वह सामान खरीद चुके होते थे।