उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के कैंट क्षेत्र में अज्ञात चोर एक पत्रकार के बंद पड़े मकान से जेवरात के साथ हजारों रूपये की नगदी चोरी कर फरार हो गये।
डीडी न्यूज देवरिया के जिला संवाददाता एमपी विशारद ने आज यहां बताया कि उनकी मकान कैंट क्षेत्र में मोहद्दीपुर पुलिस चौकी अंतर्गत होरा टावर के सामने सेंट स्टीफेन नर्सरी स्कूल के पास मकान न072 है।
उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 01 मार्च के बीच रात्रि में चोरों ने घर के पीछे की बाउंड्री से अंदर लोहे की जाली किसी कटर से काट के दरवाजे, कुंडा तोड़ कर अंदर घुस गए और कमरे के अंदर रखी लोहे की आलमारी तोड़ 8500 रुपये नगद, 16 से 17 हजार के गहने व झोले में रखा लगभग 2500 रुपये के सिक्के चुरा ले गए।
नशे में धुत पिता ने की अपनी दो साल की बच्ची की गला घोटकर हत्या, गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी 1 मार्च की शाम को बेटे डॉ मयंक के घर आने पर हुई । पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की ।