नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में ग्राम विकास अधिकारियों के कुल 8286 पद हैं। जिनमें से मौजूदा समय में 6108 ग्राम विकास अधिकारी हैं। कुल 2182 पद रिक्त पड़े हैं। इन रिक्त पदो में से पहले से रिक्त 2142 पदों को भरने (Recruitment) की योजना तैयार की गई है। इन पदों को भरे जाने के लिए अधियाचन 100 दिन के अंदर आयोग को भेज दिया जाएगा।
तीन हजार भर्तियां तीन माह में
उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से 3000 कार्मिकों की तैनाती अगले तीन महीने के अंदर की जानी है। कलस्टर मैनेजर तथा अन्य पदों पर ये नियुक्तियां की जाएंगी।
इन नियुक्तियों के होने से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की मुहिम में तेजी आएगी।
यूपी पुलिस SI, SSI भर्ती के DV व PST की डेट जारी, यहां देखें शेड्यूल
ग्रामीण क्षेत्रों में 58 हजार बैकिंग कोरेस्पांडेंट सखी (बीसी सखी) की तैनाती भी जल्द कर दी जाएगी। इस योजना के तहत प्रदेश में 56 हजार बीसी सखी का चयन पहले ही किया जा चुका है। जिनमें से 23573 बीसी सखी कार्यरत हैं।