Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जम्मू में बारिश-भूस्खलन से तबाही के बाद ट्रेनें रद्द, हजारों यात्री फंसे, फ्लाइट का किराया आसमान पर

Thousands of passengers stranded in Jammu

Thousands of passengers stranded in Jammu

जम्मू। जम्मू (Jammu) संभाग में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। सड़क और रेल यातायात पर इसका गंभीर असर पड़ा है। रेलवे ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कई अन्य राज्यों को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेन सेवाएं बाधित होने से जम्मू और कटरा स्टेशनों पर हजारों यात्री फंसे हुए हैं।

प्रमुख ट्रेनें रद्द, स्टेशनों पर हेल्प डेस्क

रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी कि जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस और श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों को 27 और 28 अगस्त को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा, कटरा-ऋषिकेश, जम्मूतवी-वाराणसी, कानपुर सेंट्रल-जम्मूतवी और टाटानगर-जम्मूतवी जैसी ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। कई गाड़ियों को जम्मू पहुंचने से पहले ही अंबाला, लुधियाना, जालंधर कैंट और सहारनपुर जैसे स्टेशनों पर रोक दिया गया है।

यात्रियों की सहायता के लिए जम्मू, कटरा, पठानकोट और दिल्ली स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए हैं। जम्मू स्टेशन का हेल्प डेस्क नंबर 788883911 और दिल्ली स्टेशन का नंबर 9717638775 जारी किया गया है। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि यात्री अधिक जानकारी के लिए एनटीईएस वेबसाइट भी देख सकते हैं।

लखनऊ के हजारों यात्री फंसे

पिछले सप्ताह लखनऊ से 18,700 से अधिक यात्री जम्मू पहुंचे थे, जो अब ट्रेनों के रद्द होने से वहीं फंसे हुए हैं। रेलवे इन यात्रियों को निकालने के लिए जम्मू से दिल्ली तक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा है। दिल्ली से यात्रियों को अन्य ट्रेनों द्वारा उनके गंतव्यों तक पहुंचाया जाएगा।

हवाई किराए में चार गुना उछाल

ट्रेनों के ठप होने के बाद हवाई यात्रा की मांग अचानक बढ़ गई है। विमान कंपनियों ने किरायों में भारी बढ़ोतरी कर दी है। सामान्य दिनों में जम्मू से लखनऊ का किराया लगभग 5,000 रुपये होता है, लेकिन अब यह 24,000 रुपये तक पहुंच गया है। स्पाइस जेट की उड़ान का किराया 13,400 रुपये, इंडिगो की दो स्टॉपेज वाली फ्लाइट 24,000 रुपये और एयर इंडिया की कनेक्टिंग फ्लाइट का किराया 9,800 रुपये तक पहुंच गया है। सीधी और एक स्टॉप वाली उड़ानें लगभग उपलब्ध नहीं हैं।

तीर्थयात्रियों की बढ़ी परेशानी

जम्मू (Jammu) और कटरा में फंसे यात्रियों का कहना है कि ट्रेनें रद्द होने और हवाई किराए बढ़ने से उनकी मुश्किलें दोगुनी हो गई हैं। खासकर अमरनाथ और वैष्णो देवी यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के लिए स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण हो गई है। रेलवे और प्रशासन यात्रियों की सुरक्षित निकासी के प्रयास कर रहा है, लेकिन खराब मौसम और भूस्खलन की वजह से मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Exit mobile version