Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लखनऊ: हिजबुल्लाह के समर्थन में सडकों पर उतरे हजारों लोग, शोक में 3 दिन बंद रखेंगे दुकानें

Hezbollah

Hezbollah

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में भी हिजबुल्लाह (Hezbollah) के समर्थन में लोग सडकों पर उतर आए हैं। हिजबुल्लाह नेता नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में राजधानी लखनऊ के इमामबाड़ा पर हजारों मुसलमानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने इजरायल और नेतन्याहू के खिलाफ आधी रात को जमकर नारेबाजी की। यही नहीं हर घर पर काला झंडा भी लगाया गया है और अगले 3 दिन शोक में दुकानें भी बंद रखेंगे।

लखनऊ में भी हिजबुल्लाह (Hezbollah) के समर्थन में लोग सडकों पर उतर आए। हिजबुल्लाह नेता नसरुल्लाह की हत्या के विरोध में राजधानी लखनऊ के इमामबाड़ा पर हजारों मुसलमानों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने इजरायल और नेतन्याहू के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

यही नहीं हर घर पर काला झंडा भी लगाया गया है और अगले 3 दिन शोक में दुकानें भी बंद रखेंगे। इस इलाके की करीब तीन सौ दुकानें शोक में बंद रहेंगी। लखनऊ में रविवार को हिजबुल्लाह (Hezbollah) चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के विरोध में बड़े पैमाने पर मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने विरोध में प्रदर्शन किया।

ड्रोन अटैक से फिर दहला बेरूत, इजराइली सेना ने शहर की इमारत को निशाना बनाया; 4 की मौत

इस दौरान हजारों लोगों ने छोटे इमामबाड़ा से लेकर बड़े इमामबाड़ा तक एक किलोमीटर लंबा कैंडल मार्च भी निकाला। बता दें कि नसरल्लाह की मौत के बाद से लेबनान और ईरान समेत दुनिया के कई देशों में लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारत में भी कई जगहों पर लोगों ने नसरल्लाह की मौत पर विरोध कर प्रदर्शन किया।

Exit mobile version