उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड कोतवाली में इलेक्ट्रानिक शोरूम मालिक ने जालसाज के खिलाफ 51 हजार रुपये ऐंठने का मुकदमा दर्ज कराया है।
विनम्रखंड में महेश राव त्रिपाठी की मेसर्स इलेक्ट्रोफेयर के नाम से फर्म है। 20 जून के करीब उनके शोरूम पर विकासनगर सेक्टर-ए निवासी शुभम त्रिवेदी आया था। जो एयरफोर्स में तैनात होने का दावा कर रहा था। शुभम ने महेश की दुकान से 51 हजार रुपये के दो एसी बुक कराए। उसने 25 हजार रुपये चेक से और 26 हजार रुपये का भुगतान आटीजीएस से करने की बात कही।
शुभम को वायु सेना अधिकारी मान कर महेश ने उसे एसी दे दिए। अगले दिन महेश ने चेक बैंक में जमा किया। जो बाउंस हो गया। फोन करने पर शुभम टाल मटोल करता रहा। फिर महेश को धमकाने लगा।
मैं मरने जा रहा हूं! डायल 112 पर आया फोन सुन कर पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, और फिर…..
जिसके बाद विभूतिखंड कोतवाली में पहुंच कर महेश ने शिकायत दर्ज कराई। इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सिंह के मुताबिक आरोपों की जांच की जा रही है।