सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शक्तिनगर स्थित NTPC प्लांट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया। यहां के एक कर्मचारी के मोबाइल पर एक एसएमएस से यह धमकी दी गई है। कर्मचारी ने तत्काल अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी गई। वहां से प्लांट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ और उसके बाद पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गई।
पुलिस ने एसएमएस भेजने वाले का मोबाइल नंबर ट्रेस किया और कुछ घंटे के अंदर ही उसे पकड़ लिया गया। धमकी देने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। जब युवक से NTPC प्लांट को उड़ाने की धमकी देने की वजह पूछी गई तो उसने जो बताया वह वजह जानकर पुलिस हैरान रह गए। फिलहाल उसका शांति भंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है।
दूसरी तरफ सीआईएसएफ फोर्स द्वारा प्लांट समेत आवासीय परिसर के तमाम गेटों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा को लेकर घंटों अफरा तफरी मची रही। इसी बीच धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद परियोजना अधिकारियों और सीआईएसएफ ने राहत की सांस ली।
पूर्व सीएम हरीश रावत सड़क हादसे में हुए घायल, डिवाइडर से टकराई कार
शक्तिनगर थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि NTPC परियोजना को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले वाले आरोपी को गिरफ्तार कर 151 में चलान कर दिया गया है। आरोपी का नाम सुनील विश्वकर्मा निवासी अंबेडकर नगर है। 2011 में काम में लापरवाही के आरोप में परियोजना से निकाल दिया गया था।