Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुभासपा के कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Om Prakash Rajbhar

लखनऊ। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी  के पार्क रोड स्थित प्रदेश कार्यालय (SubhaSP’s Office) को बम से उड़ाने की धमकी इंटरनेट कॉलिंग के जरिये दी गई। शुक्रवार को कार सवार कुछ संदिग्धों ने कार्यालय के फोटो भी खींचे। इस पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने पुलिस आयुक्त व हजरतगंज थाने में शिकायती पत्र भेजा है।

प्रभारी निरीक्षक हजरतगंज अखिलेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, पार्क रोड पर लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे खंगाल रही है। कार नंबर के आधार पर संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है। पार्टी कार्यालय (SubhaSP’s Office) के आसपास पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।

राष्ट्रीय प्रवक्ता के मुताबिक, दोपहर करीब 12.25 बजे चार अज्ञात व्यक्ति पार्टी कार्यालय के फोटो खींच रहे थे। कार्यालय प्रभारी बाहर निकले तो सुना कि वह आपस में पार्टी के कुछ पदाधिकारियों के बारे में बात कर रहे थे। टोकने पर कार स्टार्ट कर भाग निकले। इस दौरान भी उन्होंने वीडियो बनाया था।

कुलपति विनय पाठक के खिलाफ CBI कर सकती है जांच, यूपी सरकार ने केंद्र से की सिफ़ारिश

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि इससे पहले इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तहरीर में कार नंबर भी बताया गया है।

Exit mobile version