Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिल्ली-NCR के 50 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को वापस भेजा गया

Threat Mail

Threat to bomb 40 schools in Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली और नोएडा के 50 से अधिक स्कूलों (Schools) को धमकी भरे ईमेल किए गए हैं, जिसमें इन स्कूलों में बम रखे होने की खबर से हड़कंप मच गया है। इनमें द्वारका का DPS, मयूर विहार का मदर मैरी और नई दिल्ली के संस्कृति स्कूल के अलावा नोएडा के डीपीएस जैसे हाई प्रोफाइल स्कूल शामिल हैं। इस धमकी के बाद छात्रों को आनन-फानन में घर भेज दिया गया है। पुलिस ने अभिभावकों से कहा है कि वे इस स्थिति में बिल्कुल नहीं घबराएं।

स्कूलों (Schools)  में बम की धमकी मिलने पर नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने कहा कि हमने सभी स्कूलों की तलाशी ली है लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में बम की सूचना मिलने के बाद हमारी टीमें मौके पर पहुंची। छात्रों को घर भेज दिया गया है। बमनिरोधक दस्ते की मदद से स्कूलों में तलाशी की जा रही है।

इन स्कूलों (Schools) को मिला धमकी भरा मेल

1- द्वारका का डीपीएस स्कूल
2- रोहिणी का डीपीएस स्कूल
3- वसंत कुंज का डीपीएस स्कूल
4- नोएडा का डीपीएस स्कूल
5- दक्षिण पश्चिम दिल्ली का डीएवी स्कूल
6- पूर्वी दिल्ली का डीएवी स्कूल
7- पीतमपुरा का डीएवी स्कूल
8- नई दिल्ली का संस्कृति स्कूल
9- मयूर विहार का मदर मैरी स्कूल
10- पुष्प विहार का एमिटी स्कूल
11- नजफगढ़ का ग्रीन वैली स्कूल

‘एक Email कई स्कूलों (Schools) को भेजा गया’

दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि बुधवार सुबह दिल्ली के कई स्कूलों (Schools) को बम की धमकी भरे ईमेल किए गए। ईमेल के आईपी एड्रेस से लगता है कि ये ईमेल देश से बाहर से किया गया है। मामले में जांच जारी है।

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि कल से अब तक कई जगह ईमेल आए हैं। इस ईमेल में डेटलाइन नहीं है। एक ही ईमेल को कई जगह भेजा गया है।

भूकंप से डोली घाटी की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

बता दें कि दिल्ली के स्कूलों को अक्सर इसी तरह धमकी भरे ईमेल किए जाते रहे हैं। फरवरी महीने में दिल्ली के आरकेपुरम स्थित डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को इसी तरह का ईमेल किया गया था। साकेत के एमिटी स्कूल को भी फरवरी में इसी तरह का ईमेल किया गया था। इस ईमेल में स्कूल से पैसे भी मांगे गए थे।

Exit mobile version