अहमदाबाद। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तरह अहमदाबाद (Ahmedabad) के कई स्कूलों (Schools) को धमकी भरे ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया है। सात मई को गुजरात में मतदान होना है। इसके एक दिन पूर्व इस तरह की धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन सकते में है।
जिन स्कूलों को धमकी मिली है, वहां पुलिस बम डिस्पोजल दस्ते के साथ पहुंच गई है। रशियन सर्वर से धमकी मिलने की प्राथमिक जानकारी सामने आई है।
अहमदाबाद (Ahmedabad) के घाटलोडिया के आनंद निकेतन सूल और चांदखेड़ा के केन्द्रीय विद्यालय समेत सात स्कूलों को धमकी मिलने की जानकारी मिली है।
150 स्कूलों को थ्रेट मेल में डार्कवेब का इस्तेमाल, ISIS मॉड्यूल का भी हुआ खुलासा
फिलहाल इन स्कूलों में सघन जांच शुरू कर दी गई है। गुजरात के स्कूलों में अभी गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं।