नई दिल्ली। दक्षिण जिला के सादिक नगर स्थित इंडियन स्कूल (Indian School) को बुधवार सुबह करीब 11 बजे ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया।
स्कूल (Indian School) प्रशासन ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्चों के अभिभावकों को भी फोन कॉल्स और संदेश भेजकर सूचित किया गया कि सुरक्षा कारणों से स्कूल को समय से पहले बंद किया जा रहा है। इसलिए वह बच्चों को ले जाएं। स्कूल कल (गुरुवार) से सुचारू रूप से चलेगा।
शहर में कूड़े का ढेर लगाने वाली कंपनी पर नगर निगम मेहरबान, इकोग्रीन को किया करोड़ो का भुगतान
इस पूरे घटनाक्रम पर डीसीपी चंदन चौधरी ने कहा कि दिल्ली पुलिस की टीम, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम स्कूल पहुंच गई है। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही बाहरी उत्तरी जिले में 10 हैंड ग्रेनेड का जखीरा बरामद हो चुका है।