Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत की धमक पाकिस्तान में गूंजी, पूर्व खिलाड़ियों ने किए ऐसे ट्वीट

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत धमक पाक में गूंजी

भारत की ऑस्ट्रेलिया पर जीत धमक पाक में गूंजी

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया में मंगलवार को मिली शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम और शाहीद अफरीदी ने जमकर तारीफ की है। बता दें कि भारत ने बीते मंगलवार को आस्ट्रेलिया को चैथे टेस्ट मैच में तीन विकेट से मात दे कर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने पास ही रखी।

अकरम ने ट्वीट किया, भारत की शानदार टेस्ट सीरीज जीत। मैंने इससे पहले उतनी बोल्ड, बहादुर, प्रचंड एशियाई टीम आस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं देखी। कोई भी विपदा उन्हें रोक नहीं सकी। मुख्य खिलाड़ी चोटिल थे। यह टीम 36 रनों पर ऑल आउट होने के बाद दमदार वापसी करते हुए जीती है। दूसरों के लिए प्ररेणादायी। भारतीय टीम को बधाई।

ममता को एक और झटका, टीएमसी विधायक अरिंदम भट्टाचार्य थामेंगे भाजपा का झंडा

अफरीदी ने ट्वीट किया, शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम। काफी सारी चोटों और मुश्किलों के बाद भारत ने एक शानदार सीरीज जीती है। भारतीय टीम को बधाई। यह सीरीज लंबे समय तक याद रखी जाएगी। आस्ट्रेलिया ने एडिलेड में खेले गए इस सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की थी। दिन-रात प्रारूप के इस टेस्ट मैच में भारत अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी जो उसका टेस्ट की एक पारी में सबसे कम स्कोर है।

शोएब अख्तर ने ट्वीट किया, इस सीरीज में 36 रनों पर ऑल आउट होने के बाद आस्ट्रेलियाई जमीन पर जीत तक। भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में 2018-19 में आस्ट्रेलियाई जमीन पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रचा था। कोहली इस बार पहले टेस्ट मैच के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट गए थे और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे ने टीम की कप्तानी की थी।

 

Exit mobile version