Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पर होगा धमाका’, धमकी भरे फोन से मचा हड़कंप

Mumbai International Airport

Mumbai International Airport

मुंबई। मुंबई पुलिस कंट्रोल ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फोन कॉल पर बम धमाके के बारे में सूचना दी गई। मुंबई पुलिस ने बताया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर बताया है कि दिल्ली और मुंबई के डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Airports) पर बम धमाका या फिर बड़ी वारदात होने वाली है।

मुंबई पुलिस को ये सूचना हरियाणा के उद्योग विहार गुरुग्राम पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने दी। मुंबई पुलिस कंट्रोल के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस स्टेशन के अधिकारी को कल दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब यह फोन आया था। फोन करने वाले ने दावा किया था कि दोनों शहरों के डोमेस्टिक एयरपोर्ट और इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Airports) पर बड़ा बम धमाका होगा।

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, सोते वक़्त एक ही परिवार के तीन लोगों की निर्मम हत्या

इस कॉल के मिलने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। एजेंसियां अलर्ट हो गईं। फौरन पूरे एयरपोर्ट की जांच की गई। हालांकि दोनों ही जगहों पर पुलिस को अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस अब फोन करने वाले की पहचान में जुटी है। मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख़्स के ख़िलाफ़ IPC की धारा 506(2) और 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version