Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पूर्व विधायक की हत्या में तीन आरोपी दोषमुक्त

Murder

Murder

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत की एक अदालत ने बरनावा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक त्रिपाल धामा हत्याकांड (Murder) में शाामिल तीन आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया है।

अधिवक्ता रमन कुमार चौधरी ने मंगलवार को यहां बताया कि आठ जनवरी 2012 को बिनौली निवासी बरनावा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे त्रिपाल धामा की गोली मार कर हत्या (Murder) कर दी गई थी। इसको लेकर मृतक पूर्व विधायक के भतीजे नितिन धामा ने बिनौली थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस ने विकास उर्फ विक्की, प्रदीप, मोहित शर्मा, विकास उर्फ छोटा तथा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया।

श्री चौधरी ने बताया कि आरोपी नाबालिग की पत्रावली किशोर न्याय बोर्ड को भेज दी गई, जबकि आरोपी विकास उर्फ छोटा जमानत पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था। इसके बाद वह एक मुकदमे के सिलसिले में पंजाब में पकड़ा गया और वहीं की एक जेल में बंद है।

उन्होंने बताया कि अपर जिल एवं सत्र न्यायालय द्वितीय एससीएसटी विशेष न्यायालय में विक्की, प्रदीप और मोहित शर्मा की पत्रावली की सुनवाई हुई। कल सोमवार को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश विजय राजे सिसौदिया ने साक्ष्य के अभाव में तीनों को दोषमुक्त करार दिया।

Exit mobile version