Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रक लूट की झूठी सूचना देने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार, साढ़े बारह लाख बरामद

arrested

arrested

प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र में बीती छह अक्टूबर को ट्रक लूट की झूठी सूचना देकर ट्रक व ट्रक पर लदा माल गायब करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने गायब ट्रक, उसमें लदा 690 गत्ता रिफाइंड आयल, 388 टीन रिफाइंड आयल व के साथ 12 लाख 50 हजार रुपये नगद बरामद किया है।

एसपी ने बताया कि थाना कोतवाली में बाराबंकी के रहने वाले राजकिशोर ने सूचना देते हुए बताया कि वह ट्रक चलवाता है। उसके साथी दिलीप कुमार यादव से अपने ट्रक के लिए चालक मांगा था। इस पर उसने महफूज उर्फ बाबा नाम के चालक को उसके वहां काम के लिए भेजा था। काम पर रखने के बाद चालक महफूज ट्रक लेकर के अररिया फार्विसगंज, बिहार गया था। पांच अक्टूबर को जोगबनी बिहार से रिफाइंड लादकर नागपुर के लिए चला था। चालक महफूज से फोन पर बात हुई थी तो उसने बताया कि वह बस्ती में है और अकबरपुर, टांडा, आजमगढ़ होकर जाऊंगा जबकि उन्होंने उसे मुजफ्फरपुर, छपरा, आरा, बक्सर, बनारस के रास्ते होकर जाने के लिए बताया था। इसके बाद मोबाइल बन्द हो गया।

आठ अक्टूबर को चालक ने फोन कर बताया कि प्रतापगढ़ में भुपियामऊ ओवर ब्रिज के पास प्रयागराज रोड पर माल सहित ट्रक उससे छीन लिया गया है। इधर पुलिस ने ट्रक मालिक की तहरीर पर जांच शुरु कर दी। स्वाट टीम भी लगी हुई थी। इस बीच पुलिस ने ट्रक को बरामद कर उसमें सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए युवकों की पहचान राजकिशोर के दोस्त दिलीप यादव और विजय यादव के रुप में हुई। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चालक महफूज को भी गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में बरामद रुपयों के सम्बन्ध में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि इस ट्रक पर रिफाइंड, सोयाबीन आयल लदा है, जिसमें से हमने कुछ माल बेंच दिया है। उनके पास जो रकम है वो उसी रिफाइंड आयल बिक्री के हैं। आरोपित विजय यादव द्वारा ट्रक के सम्बन्ध में बताया गया कि ट्रक मालिक राजकिशोर ने दिलीप से ड्राइवर मांगा था, दिलीप ने मुझे फोन किया तो मैने महफूज उर्फ बाबा खान को ड्राइवर के रूप में दिया था। जब महफूद ट्रक में परचून का सामान लेकर बिहार में अररिया (फार्विसगंज) गया था तो मै भी ट्रक में बैठ गया था। परचून का सामान उतारने के बाद नेपाल से सोयाबीन आयल लोड हुआ तथा जोगबनी, बिहार से चालान व बिल्टी नागपुर के लिए बनाकर हम लोग माल को फैजाबाद आ गये और हमने वहां दिलीप को बुलाया, दिलीप अपने बोलेरो से आया और वह बोलेरो से आगे-आगे चला तथा हम लोग लखनऊ आ गये।

लखनऊ आने पर ट्रक चालक महफूज को बताया कि हम तुम्हे पांच लाख रुपये देंगे और तुम्हारा हाथ बांधकर तुम्हें कहीं छोड़ देगें, तुम सबको बताना कि तुम्हारे साथ लूट हो गई है। इसके बाद हम लोग ट्रक का कुछ माल बेच करके पांच लाख महफूज को दे दिया। उसके बाद महफूज व उसके खलासी को बोलेरो में बैठाकर प्रतापगढ़ लाये और भुपियामऊ के पास महफूज तथा खलासी का हाथ बांधकर उतार दिये और खलासी को धमकी दिये कि अगर तुमने हमारे बताये अनुसार नहीं बताया तो हम तुम्हे जान से मार देंगे। उसके बाद हम लोग माल बेंचने की फिराक में इधर-उधर घूम रहे थे। हम पूरा माल एक साथ बेंचना चाह रहे थे, लेकिन कोई जगह नहीं मिल पा रही थी। हम लोगों ने सोचा कि किसी आयल मिल में बेंचा जाय तो एक साथ बेंचा जा सकता है। इसी चक्कर में हम लोग यहां प्रतापगढ़ आये थे, तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गये।

पुलिस अधीक्षक ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद इनाम देने की घोषण की है।

Exit mobile version