Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

आंखों में मिर्च झोंक कर लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

robbers arrested

robbers arrested

मध्य प्रदेश के राजगढ़ के जीरापुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 11 दिन पहले बाइक सवार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर बैग लूटने वाले तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से लूट का माल सहित उपयोग की गई बाइक जब्त की है। पुलिस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर रही है, जिसमें एक आरोपित फरार होना बताया गया है।

थाना प्रभारी प्रकाशचंद पटेल ने मंगलवार को बताया कि बीती 7 अप्रैल को ग्राम कोलिया थाना अकोदिया जिला शाजापुर हाल मुकाम जीरापुर निवासी राधेश्याम (22) पुत्र दौलतराम मेवाड़े ने शिकायत दर्ज करायी थी कि बीती शाम बाइक सवार बदमाश छापीहेड़ा रोड़ स्थित पेट्रोलपंप के सामने आंखों में मिर्ची पाउडर झोंककर बैग छीन ले गए, जिसमें 68 हजार 120 रुपये नकद, 15 हजार रुपये कीमती सेमसंग कंपनी का टैबलेट और 10 हजार की फिंगर स्कैनर मशीन रखी थी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 394 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की।

यूपी में कोरोना हुआ बेकाबू, 24 घंटे में 26 हजार से अधिक नए मामले

पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने बीते रोज लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दीपक (23) पुत्र रमेशचंद्र सेन, आकाश (20) पुत्र अरविंद सावन निवासी छापीहेड़ा और लक्ष्मण (20) पुत्र सिद्वनाथ राजपूत निवासी भाटखेड़ा थाना छापीहेड़ा को गिरफ्तार किया है। वारदात में शामिल एक अन्य आरोपित फरार बताया गया है।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 44 हजार 380 रुपए नकद, टैबलेट, फिंगर मशीन और वारदात में उपयोग की गई 70 हजार रुपये कीमत की बाइक क्रमांक एमपी 39 एमए 2130 जब्त की है।

कुछ ही देर में प्रियंका चोपडा लॉन्च कर देंगी ‘कबीर बेदी’ की ऑटोबायोग्राफी

कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी प्रकाश पटेल, एसआई मंगलसिंह, एएसआई बीएस.खीची, प्रआर.सुनील कुशवाह, आर.शिवसिंह, महेन्द्र सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Exit mobile version