Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नकली एलईडी टीवी बेचने वाला गिरोह का भंडाफोड़, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

arrested

arrested

कानपुर। जनपद में डीसीपी पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत बजरिया थाना पुलिस ने ब्रांडेड एलईडी के नाम पर नकली एलईडी टीवी (Fake led tv) बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested) करते हुए कई नकली एलईडी टीवी पैकिंग के साथ बरामद की हैं। पकड़े गए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता करते हुए डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति ने रविवार को नकली एलईडी टीवी गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा के नेतृत्व में बजरिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।

डीसीपी पश्चिम ने बताया कि बजरिया पुलिस को जानकारी मिली कि क्षेत्र में नकली टीवी बेचने वाले गैंग के होने का पता चला। इस पर एसीपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरोह के तीन सदस्यों को दबोच लिया। गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 20 नकली एलईडी टीवी बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में अनस, रफीक और प्रतीक हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नकली टीवी में ब्रांडेड कंपनी के स्टीकर लगाकर और उनमें सॉफ्टवेयर अपलोड करके यह गिरोह लोगों को बेचते थे। पूछताछ में पता चला कि गिरोह के सदस्य टीवी दिल्ली व गाजियाबाद मार्केट से लाते थे। इन लोगों ने एक साल में 70 टीवी बेचने की जानकारी दी है। यह लोग डिमांड के हिसाब से किसी भी ब्रांड का नकली टीवी 9000 से 10000 में उपलब्ध करा देता थे और टीवी की एक साल की वारंटी भी दे देते थे। पुलिस ने कानपुर के रहमानी और सागर मार्केट से डुप्लीकेट टीवी को बरामद किया है।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इस गैंग में और कितने लोग शामिल हैं इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

Exit mobile version