Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एसिड अटैक मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, सुबह छात्रा पर फेंका था तेजाब

Acid Attack

Dwarka Acid Attack

द्वारका। दिल्ली के द्वारका में स्कूली छात्रा पर एसिड फेंकने (Acid Attack) वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे हुई थी। जहां आरोपी छात्रा के ऊपर तेजाब फेंककर फरार हो गए थे। इस मामले में पुलिस की कई टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी थी। आखिरकार तीनों को देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया है।

दरअसल, दिल्ली पुलिस को करीब 9 बजे मोहन गार्डन के पास छात्रा पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) की सूचना मिली थी। छात्रा की उम्र 17 साल है और वह अपनी छोटी बहन के साथ खड़ी थी। तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और उसके ऊपर एसिड फेंक दिया। छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने दो लड़कों पर शक जताया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, उसमें देखा जा सकता है कि दो लड़के बाइक से आते हैं और छात्रा पर एसिड फेंक (Acid Attack) देते हैं। दोनों युवकों ने कपड़े से अपना चेहरा ढक रखा था। इसके बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गए। पीड़िता के कहने पर उसकी छोटी बहन घर जाकर अपने पिता को बुलाकर लाई, जिन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी।

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग और बाल आयोग ने भी संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी रिपोर्ट मांगी है। साथ ही तेजाब बेचने वाले दुकानदार के खिलाफ भी केस दर्ज कर कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।

निकाय चुनाव की घोषणा पर 20 दिसंबर तक लगी रोक, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

वारदात के समय पीड़िता के साथ मौजूद रही छात्रा की छोटी बहन ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी। उसने बताया था कि जब हम स्कूल जा रहे थे, तभी दीदी एकदम चीखी, इसके बाद उन्होंने कहा कि पापा को बुलाओ। मैंने उनका चेहरा देखा, मैं घबरा गई। इसके बाद पापा को बुलाया। फिर दीदी को अस्पताल ले जाया गया। बाइक पर दो लोग थे। बाइक पर नंबर प्लेट नहीं थी। लेकिन कैमरे से मैंने पहचान लिया कि दो लोग हनी और सचिन थे। दोनों दीदी को पहले से जानते थे, लेकिन कुछ इश्यू हुआ था, इसके बाद बात बंद हो गई थी। हालांकि, दोनों लड़कों की पापा से बात होती थी। ये दोनों लड़के उस स्कूल में नहीं पढ़ते थे।

छात्रा का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस के मुताबिक, छात्रा की हालत स्थिर है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि डॉक्टर्स इस बारे में ज्यादा जानकारी दे सकते हैं। पीड़ित छात्रा के पिता ने बताया कि घटना के बाद उनकी छोटी लड़की भागते हुए घर आई और बताया कि उसकी बड़ी बहन पर एसिड फेंका गया है। हमलावर दोनों युवकों ने अपने चेहरे ढक रखे थे। इसलिए उनकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। छात्रा की दोनों आंखों में एसिड चला गया है।

Exit mobile version