Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

किशोरी से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, SI निलंबित

arrested

arrested

फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने शनिवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इसी मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक (एसआई) को निलंबित कर दिया गया है। फतेहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सतपाल अंतिल ने बताया कि 10 जून को एक 12 साल की किशोरी लापता हो गयी थी, जिसे 13 जून को पुलिस ने बरामद कर लिया था।

खूंखार खूनी दरिंदा जिसने किए इतने ज्यादा कत्ल, ऐसे करता था मासूमों का शिकार

उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान चार युवकों द्वारा किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने की बात सामने आई। जिस पर प्रथमदृष्टया आरोपी पाए गए राहुल कश्यप, संदीप पटवा व शुभम गुप्ता को आज गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार आरोपी बबलू सिंह तोमर की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।

एसपी ने बताया कि राधा नगर पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) अमित सिंह को जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) को सौंप दी गयी है।

Exit mobile version