Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चोरी हुए जेवरात के साथ तीन अंतरराज्यीय अभियुक्त गिरफ्तार

arrested

arrested

अयोध्या। जनपद की नगर कोतवाली पुलिस ने तीन अंतरराज्यीय चोरों को गिरफ्तार (Arrested) करते हुए उनके पास से करीब 758.80 ग्राम सोने के जेवर बरामद किये हैं। इसके अलावा 01 लाख 44 हजार की नगदी भी बरामद की है। इनके पास से अलग-अलग कम्पनियों के मोबाइल फोन भी मिले हैं।

नगर कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शमशेर बहादुर सिंह ने पुलिस टीम के साथ सूचना के आधार पर रविवार को करीब 3 बजकर 20 मिनट पर सुरसरि कॉलोनी के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें सुरेश कुमार उर्फ शनी निवासी 482 रामनगर कालोनी गली नम्बर 4 कोट खालसा रोड थाना इस्लामाबाद अमृतसर, साजन शर्मा गली नंबर 7 पीपल वाला शिवाला प्रकाश बिहार बाटला रोड और साहिल सिन्धु कालोनी मजीठा रोड थाना सदर अमृतसर, पंजाब को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों प्रोफेशनल चोर नहीं है बल्कि लालच आ जाने के कारण साथी व्यापारी की करीब ढाई किलो सोने की कील चुराई थी। पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है शीघ्र ही पूरे मामले का खुलासा होगा। एसपी सिटी ने बताया कि चार दोस्त यहां व्यापार के सिलसिले में पंजाब से आकर एक होटल में ठहरे थे, जिनमें 3 ने चोरी की वारदात अंजाम दी।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से से 06 अदद् अलग-अलग पारदर्शी पालीथिन में नगसुर नथुनी के कील 758.80 ग्राम और 1,44,400 रुपये नगद बरामद किया गया है। इसके अलावा अलग-अलग कम्पनियों के तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। अन्य की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली नगर प्रभारी शमशेर बहादुर सिंह, चौकी चौक प्रभारी आशीष चन्द्र त्रिपाठी , सर्विलासं सेल प्रभारी अभिमन्यु शुक्ला, स्वाट टीम प्रभारी अरशद खान, उ.नि. राजेश यादव व सिपाही चन्द्रभान यादव, सुनील कुमार, राधेश्याम, मुकेश कुमार यादव, अंकित , शिवम यादव, आनन्द प्रजापति शामिल थे।

Exit mobile version