Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऑटो में गैंगरेप करने वाले तीनों आरोपी पुलिस एनकाउंटर में हुए घायल, गिरफ्तार

Gangraped accused arrested

Gangraped accused arrested

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक महिला के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है। तीन लोगों ने लखनऊ-दिल्ली हाइवे पर ऑटो सवार गाजियाबाद की युवती के साथ गैंगरेप किया था। इस मामले में शिकायत के बाद आरोपियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम की उनके साथ मुठभेड़ में हुई है। जिसमें तीनों आरोपियों को पैर में गोली लगी है।

इस दौरान एक सिपाही और एक दरोगा भी घायल हुआ है। हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के हाइवे के पास यह मुठभेड़ हुई है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल ऑटो और महिला का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

गैंगरेप के तीनों आरोपी आकाश, अंकित और आकिल के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल ऑटो, तमंचे, लड़की का मोबाइल और कपड़े भी बरामद किए हैं। आरोपियों ने गाजियाबाद के लाल कुआं से युवती को ऑटो में अगवा करने के बाद गैंगरेप कर युवती को नेशनल हाईवे 9 के किनारे हापुड़ जनपद की सीमा में फेंक दिया था और फरार हो गए थे। तीनों आरोपी पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद के रहने वाले हैं।

महिला का अपहरण कर चलते ऑटो में 3 घंटे तक किया गैंगरेप, मचा हड़कंप

इससे पहले भी दुष्कर्म की कई घटनाओं को इन्होंने अंजाम दिया था। एक माह पहले भी एक महिला से दुष्कर्म किया गया था लेकिन पुलिस में कोई शिकायत नहीं होने के चलते तीनों बच गए थे। गाजियाबाद से हापुड़ की सीमा तक करीब 15 से 20 किलोमीटर आरोपी युवती को अगवा कर उसका मुंह बंद करके ऑटो में लगे म्यूजिक की आवाज तेज करके युवती को हाईवे पर लेकर घूमते रहे थे लेकिन गाजियाबाद पुलिस को इसकी जरा भी भनक नहीं लगी थी।

हापुड़ के एडिशनल एसपी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि तीनों आरोपी ऑटो में अगवा करने के बाद महिलाओं का मुंह बंद कर ऑटो में लगे म्यूजिक सिस्टम को तेज आवाज में चलाते थे। जिससे किसी भी महिला की आवाज तेज चल रहे गानों में दबकर रह जाती थी।

देश में बदलाव लायेंगे राहुल गांधी व प्रियंका : रॉबर्ट वाड्रा

गिरफ्तार किए गए अंकित पर पहले भी दुष्कर्म का केस दर्ज है एक माह पूर्व भी इन्होंने एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन उसकी शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंच पाई थी। पुलिस अब इनसे ऐसी ही कई घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version