Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुस्तफा हत्याकांड के तीन आरोपित गिरफ्तार, जेल

Arrested

arrested

सुलतानपुर। थाना कोतवाली देहात व स्वॉट सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम ने मुस्तफा हत्याकांड के 3 हत्यारोपितों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को बताया कि हनुमानगंज क्राॅसिंग के पास बच्चों में किसी चीज को लेकर झगड़ा हो गया। विपक्षी ने मुस्तफा के सर पर लाठी से प्रहार किया गया, जिससे वह चोटिल हो गए जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उपचार हेतु केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया। इलाज के दौरान 8 अगस्त को मुस्तफा की मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन कर दिया।

थाना कोतवाली देहात पुलिस व स्वॉट एवं सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों की पहचान रोहन सिंह उर्फ आयुष सिंह पुत्र बिजली सिंह उर्फ अजीत सिंह निवासी हरिरामपुर पखरौली , विकास सिंह उर्फ जयविजय सिंह पुत्र धर्मेन्द्र सिंह उर्फ डब्लू सिंह निवासी हरिरामपुर , दीपक कुमार दुबे उर्फ गोलू दुबे पुत्र जगदम्बाप्रसाद दुबे निवासी ग्राम महानपुर के रूप में हुई है।

अपना जुर्म स्वीकार करते हुए रोहन सिंह उर्फ आयुष सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को मेरे साथी विकास सिंह उर्फ जयविजय सिंह , दीपक कुमार दुबे उर्फ गोलू दुबे तथा मौके से फरार तेजप्रताप सिंह उर्फ खुशदिल सिंह उपरोक्त हनुमानगंज बाजार से आ रहे थे। रेलवे क्रॉसिंग बन्द थी। हम लोग अपनी मोटर साइकिल क्राॅसिंग में झुकाकर निकाल रहे थे, तभी एक व्यक्ति पीछे से मोटरसाइकिल लेकर आ गया और मेरी मोटर साइकिल में धक्का दे दिया जब मैंने उसे टोका तो वह गाली-गलौज करने लगा।

इससे मुझे व मेरे साथियों को गुस्सा आ गया और पास में पड़े एक लकड़ी के डण्डे से मेरे साथी विकास उर्फ जयविजय सिंह तथा तेजप्रताप सिंह उर्फ खुशदिल सिंह ने लात-घूंसे से उसे मारने लगे, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, तब हम लोग भाग गए थे। बाद में पता चला कि वह व्यक्ति हनुमानगंज बाजार का निवासी था और उपरोक्त घटना में ज्यादा चोटिल होने के कारण दौरान-ए- इलाज उसकी मौत हो गई है। पकड़े जाने के भय से हम चारों साथी कहीं दूर निकल जाना चाहते थे कि लेकिन पकड़ लिए गए। हमसे बड़ी भूल हो गई है।

Exit mobile version