मुरादाबाद। थाना नागफनी की बंगला गांव पुलिस चौकी पर ड्यूटी पर तैनात सिपाही से मारपीट के मामले में तीन आरोपितों को मंगलवार को थाना पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। मामले में चौथा आरोपित अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तार को पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
नागफनी चौकी बंगला गांव चौकी पर तैनात सिपाही विपिन कुमार 14 अगस्त की रात ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान कुछ लोग चौकी के अंदर घुस आए और सिपाही को मारपीट कर घायल कर दिया था।
पड़ोस के ही नीरज ने सिपाही को बचाने का प्रयास किया था तो उसे भी हमलावरों ने पीट दिया था। सूचना पाकर थाना प्रभारी नागफनी बंगला गांव पुलिस चौकी पहुंच गए थे और घायल सिपाही को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया था।
सोमवार को कॉन्स्टेबल विपिन कुमार की तहरीर पर वीरेन्द्र रावत, सुनील चंदू सैनी और प्रदीप के खिलाफ गम्भीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हो गया था। मंगलवार को पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। फरार हुए चौथे आरोपित की तलाश की जा रही है।