Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार, मुख्यारोपी फरार

Thug arrested

Thug arrested

उत्तर प्रदेश में कानपुर के थाना कल्याणपुर के अंतर्गत कम पढ़े लिखे व आर्थिक रुप से कमजोर लोगो को नौकरी लगवाने का झांसा देकर खातों में ऑनलाइन ठगी की रकम ट्रांसफर करने वाले तीन आरोपियों घनश्याम यादव, आशीष सिंह कुशवाहा व सचिन सिंह को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया।

मुख्य आरोपी प्रयागराज के हंडिया में रहने वाला अमित यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 50 सिम कार्ड, 5 लैपटॉप,कई एटीएम कार्ड व कई बैंकों की पासबुक , चेक बुक, वाईफाई डिवाइस समेत 2 कारें बरामद की है।

मुखबिर की सूचना पर पनकी रोड़ कल्यानपुर से ऑनलाइन ठगी करने वाली फर्जी कम्पनी स्टेप ग्लोबल सर्विसेस व मेट्रिक्स इनफो सौलूशन के माध्यम से आरोपियों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

किसानों को देशद्रोही कहने वाला देश भक्त नहीं हो सकता : प्रियंका

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सभी ने बताया है कि उनका एक संगठित गिरोह है। जिसको प्रयागराज के हंडिया में रहने वाला अमित यादव संचालित करता है ।

आरोपियों ने बताया कि एक फर्जी कम्पनी बना रखी है जिसके द्वारा विभिन्न प्रदेशो के कम पढ़े लिखे व आर्थिक रुप से कमजोर लोगो से सम्पर्क कर विभिन्न निजी कम्पनियो में नौकरी दिलवाने के नाम पर उनकी आईडी/फोटो व निजी जानकारी तथा रजिस्ट्रेशन के नाम पर हजार दो हजार रूपये प्राप्त कर विभिन्न बैंको में उनके नाम से खाते खुलवाकर एक मोनस्टर सोल्यूसन नाम की साइट से लोगो का डाटा प्राप्त कर अपने गिरोह के सदस्यो से उनसे फर्जी सिम के माध्यम से सम्पर्क कर उनको अपनी बातो के जाल में फंसाकर उन्ही के नाम से फर्जी खातो में आनलाइन ट्रांजैक्शन करा लेते थे और फिर एटीएम के माध्यम से पैसा निकाल लेते थे।

अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से तीन कोरोना मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

पैसे आने के बाद नंबर को बंद कर देते थे। ऑनलाइन ठगी के माध्यम से प्राप्त पैसे का बड़ा हिस्सा अमित अपने पास रखता था और बाकी पैसा सभी बराबर बराबर बांट लेते थे।

Exit mobile version