उत्तर प्रदेश की बलिया जिला पुलिस ने रेवती इलाके में हुई लूट की घटना का खुलासा करते तीन बदमाशों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी को थाना रेवती इलाके में बदमाशों ने पिकअप वाहन के चालक को गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस सम्बन्ध में रेवती पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस घटना का खुलासा करते हुए थाना रेवती पुलिस और क्राइम ब्रान्च की टीम ने संयुक्त रुप से सूचना के आधार पर पिपरौटा हल्दी मार्ग पर वाहन सवार तीन बदमाशों विशाल, धीरज कुमार उर्फ छोटू और कृष्णा को गिरफ्तार किया गया।
भाजपा सरकार बचाने के लिए राज्यपाल का इस्तेमाल पूरी तरह असंवैधानिक: राहुल गांधी
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूट का चार पहिया वाहन, लूटी गई 115 पेटी अग्रेजी शराब की पेटी और 1600 रूपया, एक पिस्टल, कारतूस, तमंचा और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि बरामद माल 28 फरवरी की घटना से संबंधित है। गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।