Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

विदेशी महिला बनकर करोड़ों की ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

Arrested

arrested

कानपुर। मेट्रोमोनियल साइट और सोशल मीडिया एक दूसरे से जुड़ने का माध्यम है, लेकिन कुछ शातिर अपराधियों ने इसे ठगी का हथियार बना लिया है। ऐसे ही तीन ठगों को कानपुर पुलिस ने दिल्ली से धर दबोचा (arrested)। यह लोग विदेशी महिला बनकर सोशल मीडिया में अपनी फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे और अपने को बहुत अमीर बताते थे। यह भी कहते थे कि हमारे कोई औलाद नहीं है हम आपको लाखों का गिफ्ट भेज रहे हैं। इसके बाद यही लोग कस्टम के अधिकारी बनकर दोस्त बने हुए लोगों से ठगी करते थे।

थाना गोविन्दनगर पुलिस टीम व साइबर क्राइम पुलिस की संयुक्त टीम ने मेट्रोमोनियल साइट और सोशल मीडिया पर फर्जी लड़कियों के नाम पर आईडी बनाकर ठगी करने वाले तीन अभियुक्तों को दिल्ली से गिरफ्तार (arrested) किया है। यह लोग फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाते थे और विदेशी लड़कियों की फोटो भी लगाते थे। इसके बाद लोगों को फ्रेड रिक्वेस्ट भेजते थे, दोस्ती होने पर बातचीत शुरु कर देते थे और व्हाट्सएप नंबर ले लेते थे। इसके बाद वह बताते थे कि मेरे पास अकूत सम्पत्ति है पर कोई औलाद नहीं है। यही नहीं उन महिला विदेशी की फोटो भेजते थे जो व्यवसाई हैं। अपनी बातों से लोगों को पूरी तरह से यकीन दिला देते थे कि औलाद न होने के चलते परेशान हैं। कभी यह भी बताते थे कि मेरा तलाक हो चुका है और मैं भारतीय से ही शादी करना चाहती हूं। जब व्हाट्सएप पर बराबर बातचीत होने लगती थी तो उनसे घर का पता इस बहाने से ले लेते थे कि मैं आपको महंगा गिफ्ट देना चाहती हूं। इसके बाद खुद कभी कस्टम अधिकारी तो कभी एयरपोर्ट अथॉरिटी बनकर उनसे लाखों रुपया इसलिए जमा करा लेते थे कि गिफ्ट में लाखों के जेवरात हैं। जब घर के पते पर गिफ्ट नहीं पहुंचता था तब लोगों को ठगी की जानकारी होती थी।

गोविंद नगर थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से ठगी हुई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की तो अभियुक्तगण द्वारा उपयोग किये गये कालिंग मोबाइल नम्बर व बैंकों से प्राप्त विवरण का तकनीकी विश्लेषण कर 03 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया। अब तक यह गैंग लोगों को झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। शातिर दिल्ली में बैठकर अपने कॉल सेंटर से देश भर के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। तीनों दिल्ली के रहने वाले हैं।

गैंग लीडर समेत तीन गिरफ्तार (Arrested) 

गोविंद नगर थाना प्रभारी रोहित तिवारी ने बताया कि सी-346 सेक्टर जू-2 ग्रेटर नोएडा में रहने वाला विक्रान्त बब्बर गैंग का लीडर है। उसके साथ ठगी के गैंग में शामिल न्यू अशोक नगर दिल्ली निवासी जोगिन्दर सिंह और ब्लॉक डी1/71 प्रथम तल सेक्टर 16 रोहिणी दिल्ली निवासी नितिन भुटानी हैं, जिन्हे गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से दो एप्पल आईफोन, 4 लाख 50 हजार रुपये, कार, 8 मोबाइल बरामद हुआ। इसके साथ ही ठगी में इस्तेमाल होने वाला 13 सिम कार्ड, 4 फर्जी आधार कार्ड, 01 फर्जी आईकार्ड, सात बैंकों की पासबुक और 12 एटीएम बरामद हुआ।

Exit mobile version