Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीनियर IAS से मांगी थी 80 लाख की रंगदारी, नमामि गंगे के आईटी सेल हेड सहित तीन गिरफ्तार

extortion

Three arrested for extortion of 80 lakhs from senior IAS

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के सीनियर आईएएस अनुराग श्रीवास्तव (IAS Anurag Srivastava) के क्रेडिट कार्ड की क्लोनिंग कर ₹50,000 निकालने और रंगदारी (Extortion) मांगने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए तीनों ही आरोपी अनुराग श्रीवास्तव के नमामि गंगे (Namami Gange) दफ्तर में काम किया करते थे।

यूपी पुलिस की साइबर टीम ने किया अमित प्रताप सिंह, हार्दिक खन्ना और रजनीश निगम को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि इन तीनों ही आरोपियों ने रोजमर्रा के काम के दौरान अनुराग श्रीवास्तव की मेल आईडी को हैक कर लिया था। आईएएस के साथ-साथ उसके परिवार वालों की भी मेल आईडी हैक कर उनकी फोटो मोर्फ कर वायरल करने की धमकी दी जा रही थी। लेकिन पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।

जांच में ये भी सामने आया है कि आरोपी रजनीश निगम तो इस फ्रॉड का मास्टरमाइंड था। वो नमामि गंगे (Namami Gange) के आईटी सेल का हेड था, ऐसे में उसे सारी जानकारी पहले से रहती थी। वो अनुराग श्रीवास्तव को भी करीब से फॉलो करता था। ऐसे में आसानी से हैकिंग भी की गई और रंगदारी मांगने का भी प्रयास हुआ। लेकिन क्योंकि समय रहते अनुराग श्रीवास्तव ने  लखनऊ के साइबर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, ऐसे में पुलिस ने भी तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपियों को अपने कब्जे में ले लिया।

अब ये आरोपी सिर्फ अनुराग श्रीवास्तव को अपना निशाना बना रहे थे, या फिर इनके टारगेट पर और भी लोग थे, पुलिस इसकी जांच कर रही है। पूछताछ के जरिए कई और राज खुलवाने का प्रयास है।

Exit mobile version