Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मूक बधिर लड़के से कुकर्म और हत्या मामले में तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

गाजियाबाद। जनपद में नाबालिग मूक बधिर लड़के से कुकर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में शनिवार को मधुबन बापूधाम पुलिस ने तीन आरोपितों को धर दबोचा (Arrested) । पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लाश को गंग नहर में फेंकने की जानकारी दी है।

पुलिस उपायुक्त निपुण अग्रवाल ने बताया कि 13 अप्रैल को थाना मधुबन बापूधाम को एक शख्स ने तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि उनका मूक बधिर नाबालिग बेटे को भारत, शिवम व महेश नाम के तीन युवक अपने साथ गंग नहर की तरफ ले गए। उसकी हत्या कर शव को गंग नहर में फेंक दिया। उन्होंने बाद में यह कह दिया कि नहाते वक्त आपका मूकबधिर बेटा नहर में डूब गया।

तहरीर के आधार पर पुलिस की विशेष टीम गठित कर जांच में लगाया। टीम ने गहन जांच, मैनुअल इंटेलिजेंस और पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार (Arrested)  कर शनिवार को खुलासा किया। पुलिस ने वो वाहन भी बरामद कर लिया, जिसमें बैठकर सभी गंग नहर गए थे।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने पहले शराब पीने की बात बताई। इसके बाद उनके मन में गलत विचार आने लगें और उन्हें सड़क पर खड़े एक मूकबधिर बालक को बहला-फुसलाकर अपने ऑटो लोडर में बैठाकर गंग नहर के किनारे नूरपुर के रास्ते के पास जंगल में ले गए। तीनों ने नशे में उसके साथ कुकर्म किया। जब उन्हें लगा कि वह इस घटना के बारे में सभी को जानकारी दे देगा तो इस डर से उन्होंने बालक की गर्दन दबा कर हत्या कर दी और लाश को छुपाने के लिए उसे कच्छे में ही पास में बह रही गंग नहर में फेंक दिया। इसके बाद योजना के तहत उन्होंने बहाना बनाया कि गंग नहर छोटा हरिद्वार में वह नहाने गए थे। उनके साथ ही वह बालक भी गया था, जो गंग नहर में नहाते समय डूब गया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार (Arrested)  कर आगे की कार्रवाई की।

Exit mobile version