Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

माघ मेला में इस्लामिक पुस्तकें बेचने वाले तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

प्रयागराज। प्रयागराज पुलिस की संयुक्त टीम ने माघ मेला (Magh Mela) क्षेत्र में हिन्दू धर्म की आस्था को ठेस पहुंचाने के आशय से अपनी पहचान छिपाकर कूटरचित संदिग्ध इस्लामिक किताबें बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार (Arrested) किया है।

पुलिस कमिश्नरेट, प्रयागराज मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये अभियुक्तों में महमूद हसन गाजी पुत्र स्व. मो. अहसन निवासी ग्राम मातीनपुर पो. किशनदासपुर थाना हुसैनगंज फतेहपुर वर्तमान पता जीटीबी नगर थाना करेली प्रयागराज, मो. मोनिश उर्फ आशीष कुमार गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता निवासी ग्राम सुदनीपुर कला हनुमानगंज थाना सराय इनायत प्रयागराज एवं समीर उर्फ नरेश कुमार सरोज पुत्र स्व. दुलारे निवासी छोटा लालापुर चायल थाना पिपरी कौशाम्बी को बड़ी संख्या में पुस्तकों के साथ गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मुख्य अभियुक्त महमूद हसन गाजी बदमें पैगामे बहदानियत संस्था को अध्यक्ष है। जो वर्तमान में इस्लामिया हिमदादिया मदरसा मरियाडीह थाना पूरामुफ्ती प्रयागराज में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। जो इस्लाम धर्म को बढ़ा-चढ़ा कर तथा हिन्दू धर्म की उपेक्षा करते हुए हिन्दू धर्म के वेद ऋचाओं आदि से श्लोक प्रिन्ट कर उनका गलत अर्थ अंकित कर किताबों को छपवाकर गरीब लड़कों को धोखे से बहला फुसला कर उन्हें प्रतिमाह रुपये देकर बिक्री करवाता और पत्रक बंटवाता था।

अभियुक्तों ने बताया कि मो. मोनिश एसआईओ पूर्वी उप्र का जोनल सचिव है। समीर इस गिरोह का सक्रिय सदस्य है। जो इस्लाम धर्म अपना कर जगह-जगह इस्लामिक किताबें बेचने व पत्रक बांटने का कार्य करता है। बताया गया है कि थाना दारागंज में विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरापितों को जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version