Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

खड़े ट्रकों से डीजल चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार

arrested

arrested

नोएडा। राजमार्ग के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह के तीन संदिग्ध बदमाशों को जनपद की थाना रबूपुरा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार (Arrested) कर इनके पास से चोरी में प्रयुक्त होने वाले वाहन, उपकरण, देसी तमंचा व चाकू बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि बीती रात को थाना रबूपुरा पुलिस ने एक सूचना के आधार पर फलैदा कट के पास से हारून, अफजाल तथा नदीम को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने चोरी में उपयोग होने वाला एक ट्रक ,देसी तमंचा ,कारतूस, चाकू तथा हाईवे पर खड़े वाहनों के टैंक से डीजल चोरी करने में प्रयोग होने वाले बाल्टी, ड्रम, पाइप, पेचकस आदि बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि वे लोग यमुना एक्सप्रेस वे तथा ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रात के समय ट्रक खड़ा करने वाले चालकों के ट्रक के पास अपनी गाड़ी ले जाकर खड़ी कर देते हैं, तथा ट्रकों के डीजल टैंक को खोल कर उससे तेल चोरी करते हैं।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि इन बदमाशों ने इस तरह की दर्जनों वारदात में अपनी संलिप्तता कबूली है।

Exit mobile version