Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सर्राफा दुकान से आभूषण चोरी का खुलासा, तीन चोर गिरफ्तार

arrested

arrested

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश की चित्रकूट पुलिस ने 10 दिन पहले हुई बहुचर्चित चोरी की घटना का खुलासा करते हुए तीन अंतर्जनपदीय आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार (Arrested) करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी अवधेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना कोतवाली कर्वी एवं स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम ने शहर में सर्राफा दुकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले तीन अन्तर्जनपदीय चोरों गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और चोरों के पास से चोरी के आभूषण, तीन अवैध तमंचा, कारतूस, चार मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त औजार तथा वाहन बरामद किया गया है।

उल्लेखनीय हैं कि 19 दिसंबर की रात्रि में पुरानी बाजार डाक घर के सामने सरजू आभूषण मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोड़कर सोने और चांदी के जेवरात चोरी किए है। इस सूचना पर थाना कोतवाली कर्वी में मामला दज्र किया गया था।

पकड़े गए आरोपी में जयप्रकाश उर्फ छोटू पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी नहर कोठी जैन मंदिर के सामने कस्बा और थाना एत्मादपुर जनपद आगरा, मदन पुत्र राकेश जाटव निवासी ग्राम सवाई थाना एत्मादपुर जनपद आगरा, शीलेन्द्र पुत्र तुलसीराम निवासी कस्बा एवं थाना एत्मादपुर जनपद आगरा को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य दो आरोपी भागने में सफल हो गए हैं।

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं।

Exit mobile version