Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पति की हत्या के आरोप में विवाहिता समेत तीन को जेल

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

बांदा। जिले के बिसंडा क्षेत्र में पति की हत्या के आरोप में रविवार को पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि कैरी गांव निवासी बालकरण पटेल ने वर्ष 2005 में गांव के ही राजाराम पटेल की हत्या कर दी थी। अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वह 18 वर्ष सजा काटने के बाद इसी वर्ष रिहा होकर सात जनवरी को गांव में आकर रहने लगा था।

उन्होंने बताया कि जेल में रहने की अवधि में बालकरण के दुश्मन मृतक राजाराम पटेल के भाई राजकुमार से ही बालकरन की पत्नी संतोषिया से संबंध हो गए थे। जेल से लौटने के बाद बालकरण अपनी पत्नी संतोषिया के चरित्र पर शक करता था और अक्सर उसे प्रताड़ित भी करता था। जिससे पत्नी हमेशा उससे क्षुब्ध रहती थी। दूसरी ओर राजकुमार भी अपने भाई का बदला लेना चाहता था। जिसके बाद बालकरन की पत्नी संतोषिया व राजकुमार ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई।

योजना के तहत विगत 23/24 अगस्त की रात पत्नी ने राजकुमार आदि को अपने घर बुलाया। जहां राजकुमार अपने भतीजे राजेश पटेल व पड़ोसी रामनरेश उर्फ पंचा नामक आरोपियों के साथ पहुंच गया और सभी ने गोली मारकर घर में रात को सो रहे बालकरण पटेल की हत्या दी तथा फरार हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का विस्तृत निरीक्षण किया और सर्विलांस की मदद ली। बाद में गहन विवेचना में मिले तत्वों के आधार पर घटना का खुलासा किया ।उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना के रहस्योद्घाटन के बाद मृतक बालकरण की पत्नी संतोषिया और दुश्मन राजकुमार तथा पड़ोसी राम नरेश उर्फ पंचा नामक आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) कर आज जेल भेजा।

उन्होंने कहा कि अभियुक्त राजकुमार के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर व जिंदा व खाली कारतूस भी बरामद किए और घटना में शामिल फरार एक अन्य आरोपी की तलाश शुरू की है।

Exit mobile version