Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शेयर कारोबारी से एक करोड़ की रंगदारी की धमकी देने के मामले में तीन गिरफ्तार

thieves arrested

thieves arrested

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुलिस ने शेयर कारोबारी को एक करोड़ की रंगदारी की धमकी देने तथा उसके दामाद की गाड़ी पर फायरिंग करने के मामले में पंजाब के कथित छात्र संगठन-स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन ऑफ पंजाब यूनिवर्सिटी (सोपू) के बीकानेर जिला अध्यक्ष सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गिरफ्तार युवकों का संबंध सोपू का गठन करने वाले और फिलहाल भरतपुर की उच्च सुरक्षा जेल में बंद कुख्यात अंतर्राज्यीय गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई से है।

28 साल बाद पाकिस्तान से वापस लौटे शमसुद्दीन, परिजनों को देख छलके आंसू

श्री दुष्यंत ने बताया कि व्यापारी लीलाधर मित्तल और एलडी मित्तल को एक करोड़ की रंगदारी की धमकी देने तथा उसके दामाद शुभम गुप्ता की गाड़ी पर फायरिंग की घटना में मोहन लाल उर्फ मोनू जालप (24) निवासी दुलमेरा थाना लूणकरणसर, भंवरलाल मेघवाल (22) निवासी नोइया थाना श्रीकोलायत और सौरभ पटवा ओसवाल जैन (26) निवासी भीनासर थाना गंगाशहर, बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version