उत्तर प्रदेश की सहारनपुर नगर कोतवाली पुलिस ने फर्जी चैक के जरिए बैंक से चार लाख 20 हजार रूपए निकालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया ।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तुषार अरोड़ा ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाते से चार लाख 20 हजार रूपए निकाल लिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि बैंक कर्मचारी संदीप ठाकुर ने रमन के साथ सांठगांठ कर पास बुक बनवाई और पोस्टमैन अरूण कुमार से पासबुक प्राप्त कर ली। उसके बाद उसके खाते से पैसे ट्रांसफर कर लिए। पुलिस ने जांच कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस सिलिसले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।