उत्तर प्रदेश में जालौन के एक पेट्रोल पंप मैनेजर से तीन लाख 36 हजार की लूट को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि पांच जुलाई को जालौन कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर से बाइक सवार तीन लुटेरे 3 लाख 36 हजार रुपये लूटकर भाग निकले थे। तभी से पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी।
इसी बीच पुलिस को लुटेरों के बारे में मुखबिर से जानकारी मिली और पुलिस ने तीनों को छिरिया सलेमपुर स्थित पंडित बाबू चंद्रशेखर रामभरोसे तिवारी महाविद्यालय के समीप से गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक कार, 34 हजार 800 रुपये नकद व 1 तमंचा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किये। पकड़े गये लुटेरे विनोद राठौर पुत्र रामजी लाल निवासी मोहल्ला गांधी नगर माधौगढ़, आकाश शर्मा पुत्र राजेश शर्मा निवासी इस्लामपुर कोतवाली मुरैना मध्य प्रदेश व राहुल पांडेय पुत्र स्व. रविन्द्र पांडेय निवासी कस्बा व थाना वाह जनपद आगरा उत्तर प्रदेश के निवासी है।
उन्होंने बताया कि उक्त मामले में वादी मेहेर बहादुर पुत्र भैयालाल मैनेजर सुषमा एचपी सेंटर उरई रोड जालौन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था। गिरफ्तार लुटेरों ने बताया कि इस लूट में सर्वेश अग्निहोत्री पुत्र प्रेमनारायण निवासी देवनपुरवा थाना कुठौंद, भारत सिंह उर्फ ढोलू पुत्र रामचरन लाल निवासी ग्राम उत्तमपुरा कोतवाली मुरैना मप्र व अविनाश उर्फ अन्ना शर्मा पुत्र मुरारीलाल निवासी महावीरपुरा मैन रोड मुरैना मध्य प्रदेश भी शामिल है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल जालौन सुनील कुमार सिंह, निरीक्षक महेश कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक आनंद कुमार सिंह, उप निरीक्षक कुलभूषण सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक बलराम शर्मा शामिल हैं।